सहारा इंडिया कथित फर्जीवाड़ा मे आरटीई एक्टिविस्ट के नेतृत्व मे सड़क मार्च व धरना प्रदर्शन संपन्न जेटी न्यूज़/पटोरी/

सहारा इंडिया कथित फर्जीवाड़ा मे आरटीई एक्टिविस्ट के नेतृत्व मे सड़क मार्च व धरना प्रदर्शन संपन्न जेटी न्यूज़/पटोरी/

समस्तीपुर। शहर मे सहारा इंडिया फर्जीवाड़ा मामले को लेकर सोमवार को सैंकड़ो खाताधारी महिला पुरुषों ने शहर मे मार्च निकाल स्थानीय अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर मे धरना प्रदर्शन किया। आरटीई एक्टिविस्ट सुरजीत श्यामल एवं अनिरुद्ध कुमार उर्फ देवानंद राय के संयुक्त नेतृत्व मे आयोजित उक्त आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। वही उक्त मामले मे शहर स्थित शाखा के जमाकर्ताओं का कहना था कि मेरे द्वारा उक्त शाखा मे जमा की गई राशि की परिपक्वता तिथि पूर्ण होने के उपरांत जहाँ उक्त कंपनी द्वारा मुझे भुगतान किया जाना चाहिए जबकि उक्त शाखा द्वारा मेरे द्वारा जमा की गई राशि को बगैर मेरे अनुमति के दूसरे स्कीम मे स्थानांतरण के बहाने फर्जीवाड़ा किया गया है।

आंदोलनकारियों का यह भी कहना था कि इसे लेकर सीएम से लेकर पीएम तक, स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव तक इसकी जानकारी दी गई बावजूद अभी तक संबंधित मामले को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई है। एसडीओ मो. जफर आलम के आश्वासन पर उक्त आंदोलन समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button