हलइ ओपी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में हलई ओपी थाना क्षेत्र के बाबा केवल स्थान के नजदीक से जिले के कुख्यात अपराधी रंजीत सहनी पिता राम पदारथ सहनी ग्राम इंदवारा थाना हलई ओपी को गिरफ्तार किया गया है। वह 2017 में हुई बीएमपी हवलदार अनिल कुमार सिंह की हत्या कांड में भी यह संलिप्त था। आज कल यह अपने सगे संबंधियों के साथ शराब के धंधे में लगा हुआ था। यह हरियाणा एवं गुड़गांव से ट्रक द्वारा शराब लाता था और यहाँ चोरी छुपे बिक्री करता था। यह जिला के ताजपुर, सरायरंजन, मुसरीघरारी, एवं हलई ओपी के विभिन्न कांडों में संलिप्त हैं। आज सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह सारी घटना की जानकारी दी।