अथमलगोला पीएचसी का संपर्क सड़क है कीचड़ और गन्दगी से भरा

जेटी न्यूज़, बाढ़-: अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क कमोबेश सालों भर कीचड़ और सड़ान्ध से भरी नजर आती है।हल्की बारिश के बाद ही अगर झील जैसा नजारा देखना हो तो इस सड़क पर देखा जा सकता है।ऐसे समय मे जबकि कोरोना निरोधक टीका एवं कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैकड़ों लोगों का पीएचसी अथमलगोला आना जाना हो रहा हो।इस स्थिति में सड़क की दुर्दशा सभी के लिए परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा है।सबसे बड़ी बात है कि पैदल भी चलना इस रास्ते पर मुश्किल है।उसपर भी कीचड़ से निकलने वाली सड़ान्ध नाक पर रुमाल रखने को खुद विवश कर देती है।इसमें कोई शक नही की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट इस तरह की फैली गंदगी और सड़ान्ध संक्रमण ही नही कई अन्य बीमारियों को भी बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है।जो कि जागरूक होने के साथ ही गंभीर चिंता का भी विषय है।

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन शर्मा ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ का फलेंक ऊंचा रहने के कारण हल्की बारिश से भी काफी दिनों तक पानी जमा रह जाता है।इसके निदान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर जल्द ही इस समस्या से निजात का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button