बिहार उपचुनाव में होगा एनडीए का सुपडा साफ: साधु पासवान


बिहार विधान सभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवारों का साफ होने का दावा करते हुए बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति राजद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के 7 वर्षों के शासनकाल में 70 साल में स्थापित किए हैं संरचना को एनडीए गवर्नमेंट ने कौड़ी के भाव बेचकर देश और गांव को कंगाल बना दिया है। श्री पासवान ने कहां की राष्ट्रीय जनता दल की ओर से ऐसे व्यक्तियों को मिलवा बनाया गया है जो समाज के सबसे दबे कुचले वंचित श्रेणी से आते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में एनडीए शासनकाल में गांव से लेकर शहर तक के लोग तड़प रहे हैं महंगाई की मार उन्होंने कहा कि बिहार में कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को भारी मतों से विजय बनाकर बिहार के लुटे सरकार को तमाचा मारने की आवश्यकता है। श्री अनिल कुमार साधु पासवान के साथ राजद के समस्तीपुर जिले के अध्यक्ष अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यवीन पासवान मौजूद थे।

दीप्ति झा 
संवाददाता दरभंगा

Related Articles

Back to top button