मतदाता अधिकार पखवाड़ा के रूप में मनाया गया अमर शहीद जगदीश प्रसाद का जन्मदिन

मतदाता अधिकार पखवाड़ा के रूप में मनाया गया अमर शहीद जगदीश प्रसाद का जन्मदिन

जे टी न्यूज़ , सासाराम (रोहतास) मौर्य शक्ति रोहतास के तत्वावधान में रविवार को कुशवाहा सभा भवन सासाराम में अमर शहीद मास्टर जगदीश प्रसाद का जन्मदिन मतदाता अधिकार पखवारा के रूप मनाया गया।सर्वप्रथम मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताएं मार्ग पर चलने का किया। आगे सभा का संबोधित करते हुए रवि मौर्य ने कहा कि 1970 के दशक में जब वोटो के अधिकारों से आम जन मानस को वंचित किया जा रहा था। उस समय मास्टर जगदीश ने शाहाबाद की धरती पर मतदान की अधिकार को लेकर के लड़ाई लड़ी एवं अपने प्राणों की आहुति दी। मास्टर साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हमलोग उनके बताएं मार्ग पर चलेंगे। मौर्य शक्ति लगातार मास्टर साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरे दिसंबर माह में मतदाता अधिकार पखवाड़ा के रूप में मनाएगा आहार जगह जाकर लोगों को मतदान को लेकर के जागरूक करेगा। जयंती समारोह की अध्यक्षता मौर्य शक्ति के विष्णुचंद्र सिंह कुशवाहा जी ने किया। जयंती समारोह में सत्यनारायण स्वामी, ट्रस्टी, कुशवाहा सभा भवन, निर्भय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुशवाहा सभा भवन, संजीव कुमार ठाकुर सिंह कुशवाहा परमानंद सिंह कुशवाहा शशि भूषण सिंह, सूबेदार मेजर श्रीभगवान सिंह, अरविंद किशोर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, अंकित कुमार कामेश्वर सिंह, रामावतार मौर्य एवं बाबू चंद्र सिंह सहित कई लोग थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button