* किसानों के भारत बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला


जेटी न्यूज
समस्तीपुर 24 सितंबर::-
किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस लेने की मांग पर अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति के द्वारा घोषित भारत बंद के पूर्व संध्या पर गुरूवार की शाम समस्तीपुर में बंद को सफल बनाने को लेकर भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले से जुड़े किसान संघठनों के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिला कार्यालय से हाथों में मशाल लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, राजकुमार चौधरी, उपेंद्र राय, माकपा के सत्यनारायण सिंह,गंगाधर झा, उपेंद्र राय, डा० एसएमए ईमाम, मनोज कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, राम प्रकाश यादव, प्रो० कृष्ण कुमार, अनील कुमार, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, सुधीर कुमार देव, शत्रुधन राय समेत अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया.

मशाल जुलूस के दौरान कार्यकर्ता किसान विरोधी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए बाजार भ्रमण के बाद स्टेशन चौक पहुंचकर किसानों के संयुक्त सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए 25 सितंबर के भारत बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील जिलेवासी से की.

Related Articles

Back to top button