विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश

जे टी न्यूज, दरभंगा: राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेशानुसार एवं भारत सरकार के द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने चार जिलों के सभी महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई, जिस मीटिंग में महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में एक स्थल चिन्हित करने का सुझाव दिया गया।

महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सुझाव दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र- छात्राओं से मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता साक्षरता एवं युवाओं का निर्वाचन में सक्रिय सहभागिता, मतदान की तारीख, जागरूकता रैली, पोस्टर पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक वोटर कार्ड बनवाने में सहयोग करना एवं नए मतदाताओं को जागरूक करना सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत जियो टैग फोटो, रिपोर्ट इत्यादि को माय भारत पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी के लिए यूजीसी तथा ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा उसे कार्यक्रम का अनुश्रवण किया जाएगा,

जिसकी जानकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को दी गई। इस ऑनलाइन मीटिंग में चारों जिलों- मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय से कुल 50 कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भाग लिया। डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक द्वितीय के द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, जबकि डॉ विनोद बैठा कार्यक्रम समन्वयक प्रथम ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी पदाधिकारियों को दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, कार्यालय सहायक अमित कुमार झा, राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button