*समस्तीपुर के डीएम ने सदर अस्पताल पहुंच लगवाया कोरोना रोधी टीका*

जेटी न्यूज
समस्तीपुर::-समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर शनिवार को सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर कोरोना रोधी टीका लगवाया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन और सदर एस. डी.ओ. सहित जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने भी टीका लगवाया।टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को ठीक लगने के बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन कर्मचारियों को टीका लगना शुरू होगा। टीकाकरण से पहले जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा पंजीकरण, पहचान पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी आधे घंटे के लिए निगरानी रूम में रुके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त टीका का फायदा प्रथम चरण के फेस में ही देखने को मिला। अभी तक जिन्होंने भी टिका लगवाया उन्हें कोई परेशानी वह दिक्कत नहीं हुआ है। आम लोगों को भी कोविड 19 का टीका लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button