*मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों के घर वापसी को लेकर गृह मंत्रालय के फैसले का मंत्री प्रमोद कुमार ने किया स्‍वागत…।*

ठाकुर वरुण कुमार।

पटना::- केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों के घर वापसी को लेकर किये गए फैसले का बिहार सरकार के कला, संस्‍कृति एंव युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने स्‍वागत किया है। साथ उन्‍होंने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्‍यक्‍त किया।

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी है। राज्यों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक-दूसरे से संपर्क कर आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी। यह सराहनीय कदम है।

केंद्र ने बिहार की माँग को स्वीकार कर अन्य राज्यों में फँसे छात्र ,मज़दूरों के आने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। प्रधानमंत्री के साथ सोमवार की बैठक में भी बिहार ने यह मुद्दा उठाया था, ताकि लाखों श्रमिक, छात्र घर आ सकें। इस पर आज गृह मंत्रालय ने सहमति दे दी है। इसके लिए बिहार की जनता की ओर से हम केंद्र का आभार व्‍यक्‍त करते हैं।

Related Articles

Back to top button