15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का उदघाटन एसजीएम हाई स्कूल में बीडीओ,चिकित्सा प्रभारी ने किया

15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का उदघाटन एसजीएम हाई स्कूल में बीडीओ,चिकित्सा प्रभारी ने किया


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का उदघाटन एसजीएम हाई स्कूल में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टी एच पाशा तथा नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार के द्वारा किया गया । मौके पर यूनिसेफ के रविकुमार, केयर इंडिया सीडीएम, केयर इंडिया के बीसीएम निबित्त कुमार, ब्लॉक एनएमयू बृजेश कुमार ओझा, एनएम
1. सरिता कुमारी,2.अफसरा खातून,3.जीएनएम संजय भगत,


VERIFIER 1. सुशील कुमार,
2. फणीश्वर नाथ,3. गुड्डू कुमार
4. अंसारुल हक, तथा 5. सनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button