विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान करोड़ों मिथिला वासियों का अपमान

अबकी बार चुनाव में विधायक बचौल को बिस्फी की जनता अपमान का लेगी बदला

विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान करोड़ों मिथिला वासियों का अपमान

अबकी बार चुनाव में विधायक बचौल को बिस्फी की जनता अपमान का लेगी बदला

जे टी न्यूज ,मधुबनी:
मिथिला राज्य निर्माण को लेकर बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान मिथिलावासियों का अपमान है। उक्त संबंधी वक्तव्य जारी करते हुए मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि हिन्दू मुसलमान बोल बोलकर एतिहासिक बिस्फी क्षेत्र के आम जनमानस को बरगलाना बंद होना चाहिए। मिथिला राज्य अवश्यंभावी है और यह मोदी जी के राज में ही संभव है, जिसे रोकना बचौल जैसे अकर्मण्य नेताओं के वश में नहीं है। वास्तविकता यह है कि मिथिला राज्य का मतलब मुसलमान राज कतई नहीं है। मिथिला क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जाति और धर्म के लोग मैथिल हैं। मनोज झा ने कहा है कि मिथिला शांति और आपसी सद्भाव की धरती आदि काल से रही है। बचौल जैसे लोग यहां धर्म के नाम पर आम जनमानस को बरगलाकर यहां अशांति स्थापित करना चाहते हैं। राजनीति में अपने आरंभ काल से ही इनकी यही नियति रही है। जबकि इतने समय से विधायक बने रहने के बाद भी बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का एतिहासिक विकास उपेक्षित है।

 

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मिथिला राज्य से पहले भी इस देश में अन्य पृथक राज्यों का निर्माण भाजपा सरकार में ही संभव हुआ है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मिथिला राज्य निर्माण भी आने वाले निकट भविष्य में संभव है। आक्रोशित लहजे में उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित मिथिला राज्य को ‘मुसलमान राज’ कहने से पहले बचौल जैसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। बचौल जैसे मिथिला द्रोही और क्षेत्र द्रोही को सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र से जनप्रतिनिधि बनने का कोई अधिकार नहीं है। असल सच्चाई यही है कि इतने दिनों तक विधायक रहने के बाद भी ये बिस्फी क्षेत्र का विकास करने में सम्पूर्ण रूप से असफल रहे हैं। क्षेत्र की आम जनता किसी भी हालत में शांत मिथिला क्षेत्र को दकियानूसी बयानबाजी के हाथों यहां अशांति स्थापित होने देना नहीं चाहती है। हम सुखद और समृद्ध मिथिला क्षेत्र चाहते है।

Related Articles

Back to top button