संत पॉल की शाम अंताक्षरी के नाम
संत पॉल की शाम अंताक्षरी के नाम

जे टी न्यूज़/प्रीति राज
समस्तीपुर::संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से विद्यालय के प्रांगण में छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए एक अद्भुत, रोमांचित अविश्वसनीय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हॉस्टल 1, 2, 3 एवं 4 के बच्चों ने भाग लिया। अपने अतुल्य, अदभुद, अविश्वसनीय मधुर गीत-संगीत से संत पॉल स्कूल की संध्या को बच्चों ने सुगंधित कर दिया। इस प्रतियोगिता के शीर्ष स्थान को हॉस्टल 1 ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता की संध्या को अलंकृत करने हेतु विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार, प्रधानाचार्य सतीश कुमार पिल्लई, प्रभारी शिक्षकगण एवं समस्त संत पॉल परिवार मौजूद रहे।


