*मोरवा राय टोली दक्षिणी में ट्रैक्टर ट्राली से दब कर एक व्यक्ति की हुई मौत। रमेश शंकर झा के साथ सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा के साथ सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/सरायरंजन:- जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली दक्षिणी वार्ड नं०- 01 के सुशील कुमार राम उम्र 28 वर्ष पिता अशरफी राम को ट्रैक्टर ट्राली से दब कर हुई घटनास्थल पर ही मौत। वहीँ मृतक के भाई सुदेश कुमार राम ने पत्रकार से बातचीत करने के दौरान बताया की मेरा भाई बहुत दिनों से ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। आज भी ट्रैक्टर चला रहा था।
ट्रैक्टर ट्रॉली मे तकनीकी खराबी हो जाने से उसका भाई ट्रॉली के नीचे काम कर रहा था, इसी दौरान एकाएक ट्रैक्टर ट्रॉली गिर जाने से दब कर उसका भाई सुशील कुमार राम को हुई मौत। घटना की सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। यह सारी घटना की जानकारी मृतक के भाई और कुछ ग्रामीणों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में बताया।