डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा को ले कर बैठक आयोजित

 मधुबनी।

जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तीनों आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सीयों के स्वामी को निदेश देते हुए कहा गया कि कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए अधिक से अधिक आॅक्सिजन सिलिण्डर की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों एवम् कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता अनुसार करें। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही पिछले दो माह में कितने निजी अस्पतालों एवं औद्योगिक इकाईयों में सिलिण्डर की आपूर्ति की गई है, उसकी विवरणी उपलब्ध कराने को कहा गया। इस कार्य का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण उप विकास आयुक्त, मधुबनी को करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास एवं ओम सांई एसेन्सी, बालाजी ट्रेडर्स तथा जय माता दी ट्रेडर्स के स्वामी उपस्थित थे।

Edited By :- savita maurya 

Related Articles

Back to top button