पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही

पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला, पीड़िता को अब भी न्याय का इंतजार
जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पहले एक 14 वर्षीय पीड़िता के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद से न्याय की तलाश में संघर्ष जारी है। पीड़िता और उसकी माँ लगातार महिला थाना और कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं, बयान दर्ज करवा रही हैं, हर जगह न्याय के लिए अपील कर रही हैं, लेकिन अब तक दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पीड़िता की माँ का कहना है कि बेटी के साथ जो हुआ, उसके बाद परिवार भय और पीड़ा के बीच जी रहा है, फिर भी अब तक सिर्फ कागजी कार्रवाई ही हो रही है। सवाल यह उठता है कि जब मामला इतना गंभीर है, तो फिर न्यायिक प्रक्रिया में इतनी देरी क्यों? पीड़िता का बार-बार बयान दर्ज करवाना, बार-बार थाने और कोर्ट बुलाया जाना आखिर कब तक चलेगा? क्या पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय नहीं मिलना चाहिए? क्यों आज भी हमारी कानूनी व्यवस्था में पीड़ित को ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि अपराधी खुले घूम रहे हैं?

Related Articles

Back to top button