कुलपति डॉ. पी एस पांडेय ने डॉ. एम एल जाट से की मुलाकात
कुलपति डॉ. पी एस पांडेय ने डॉ. एम एल जाट से की मुलाकात
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ. पी एस पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक और सचिव डेयर डॉ. एम एल जाट से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। आपको बता दें कि महानिदेशक डॉ जाट और कुलपति डॉ पांडेय मोदीपुरम में काफी दिनों तक साथ में काम कर चुके हैं । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. एम एल जाट ने विश्वविद्यालय के अच्छे कार्यों की सराहना की और कहा कि अन्य संस्थानों में भी इसकी चर्चा होती रहती है। उन्होंने विशेष रूप से नमो दीदी ड्रोन योजना और डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के योगदान को उल्लेखनीय बताया। नमो दीदी ड्रोन योजना के तहत, विश्वविद्यालय ने कई राज्यों के किसानों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण दिया है, जिसमें महिला किसान की संख्या काफी अधिक है।
भारत सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इन लोगों को ड्रोन भी उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी मदद से महिला किसान अच्छी खासी आय अर्जित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त ड्रोन के उपयोग से किसानों को फसलों की निगरानी और प्रबंधन में भी मदद मिल रही है। कुलपति डॉ पांडेय और महानिदेशक डॉ जाट के बीच हुई मुलाकात में भविष्य की योजनाओं, सहयोग और साझेदारी के अवसरों पर भी चर्चा हुई और 2047 तक भारत को विकसित बनाने को लेकर विश्वविद्यालय की तैयारियां पर भी गंभीर विचार विमर्श किया गया।