केन्द्रीय बजट में बिहार और मिथिलांचल के लिए विकास का खाका केंद्रीय बजट से मिथिलांचल का होगा विकास- रजा अली
केन्द्रीय बजट में बिहार और मिथिलांचल के लिए विकास का खाका
केंद्रीय बजट से मिथिलांचल का होगा विकास- रजा अली
जे टी न्यूज, मधुबनी।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रजा अली ने कहा कि यह बजट रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर आधारित है, जो बिहार और मिथिलांचल के समग्र विकास के लिए एक ठोस खाका प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक होगा
केंद्रीय बजट 2025 ने बिहार और मिथिलांचल के लिए विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और स्टार्टअप्स के लिए की गई घोषणाओं से यह बजट राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने इसे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार को समृद्धि और प्रगति की ओर अग्रसर करेगा।