सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा चौकी हरने के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
इलाके में लगातार हो रही गांजे एवं अन्य सामान की तस्करी के क्रम को रोकने के लिए वाहिनी की आसूचना शाखा की गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट के मार्गदर्शन में समवाय प्रभारी निरीक्षक करनैल चंद की अगुवाई में अन्य 05 जवानों के साथ डेपथ एरिया पेट्रोलिंग के दौरान घात लगाकर की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 279/17 से लगभग 9.2 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में 10.100 किलोग्राम गांजा को बरामद कर जब्त किया गया है। तस्कर जिममेदार मुखिया (Jimmedaar Mukhiya ) उम्र -28 वर्ष , गांव- वीरता पुलिस स्टेशन – भोरवा, जिला- धनुषा (नेपाल ) मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या BR 32 B 2139 पर गांजे को लादकर नेपाल से भारत ला रहा था, SSB के पहले से ही मुस्तैद जवानों द्वारा उसकी चेकिंग की तो उसके पास से 10.100 किलोग्राम गांजे को बरामद कर जब्त किया गया। जब्त की गई 10.100 किलोग्राम गांजा, बरामद मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button