बिहार टॉपर्स को जिलाधिकारी ने समाहरणालय में आमंत्रित कर किया सम्मानित जे टी न्यूज़, विभूतिपुर
बिहार टॉपर्स को जिलाधिकारी ने समाहरणालय में आमंत्रित कर किया सम्मानित

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर : समाहरणालय समस्तीपुर के सभा भवन में मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली जे पी एन एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन की छात्रा बिहार टॉपर साक्षी कुमारी, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रणव कुमार, टॉप टेन में शामिल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के छात्र मोहम्मद आरजू, रघुनंदन सेठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघिया घाट के छात्र नन्द किशोर कुमार सहित ग्यारह छात्र/छात्राओं तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले नौ छात्र/ छात्राओं को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया। सबों को पुस्तकों का सेट ,प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो,कलम आदि प्रदान किया गया ।इस कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी छात्र/ छात्राओं को भविष्य में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

अनुशासन के साथ आगे की पढ़ाई करने, माता- पिता, शिक्षकों सहित सबों के साथ सम्मान और मर्यादापूर्ण व्यवहार करने की सलाह दी। सेहत का ख्याल रखने के लिए योग और व्यायाम से जिन्दगी को जोड़ने का परामर्श दिया। अपने कम समय के सम्बोधन में गागर में सागर भरते हुए कई प्रेरणादायी कथनों से अवगत कराया। प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,(माध्यमिक शिक्षा ) नरेन्द्र कुमार सिंह,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जे पी एन एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के शिक्षक अरविन्द कुमार दास, मध्य विद्यालय लगुनिया रघुकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार,शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मी, प्रीतम कुमार, मोहम्मद शफीक,अभिभावक और पत्रकार उपस्थित थे।
सबों ने सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।