जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने पानी में उतर कर किया प्रदर्शन ।

जेटी न्युज/बैरिया

बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बैरिया पंचायत के अंतर्गत चुरिहरवा टोला गांव के वार्ड संख्या 1 में खेतो के फसल बारीश के पानी जलजमाव होने के कारण किसानों का फसल नष्ट हो जाने पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाते हुए गर्दन भर पानी मे उतरकर प्रदर्शन किया ग्रामीणो ने अधिकारियो और जनप्रतिनिधि पर मौन मौन बैठने का आरोप भी लगाये । वही ग्रामीण अशोक राम ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौन बैठे है। करीब 1 माह से वर्षा के पानी से जलजमाव से धान के बिचड़ा ,पटुवा, माक्का, गाना, सब्जी,तथा अन्य फसल नष्ट हो गई।

लेकिन मौखिक रुप से जनप्रतिनिधि व अधिकारी को सूचित किया गया लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ आवेश में आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया मौके पर ग्रामीण नन्दलाल राम, मुन्ना कुमार, मनोज कुशवाहा, छोटे महतो, प्रेमचन्द ,दुलारी देवी, भुखली देवी, सुनिता देवी तथा अन्य लोग भी उपस्तित रहे। जब इस संबंध में बैरिया पंचायत के मुखिया नवीन कुमार से बात करने की प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।

Related Articles

Back to top button