तिरसकुंड के विद्यालय में एसडीओ शैलजा पांडेय ने किया औचक निरीक्षण 

तिरसकुंड के विद्यालय में एसडीओ शैलजा पांडेय ने किया औचक निरीक्षण

जे टी न्यूज, फारबिसगंज :

सूबे में शिक्षा को लेकर सरकार काफी सजग और गंभीर है । जिस कारण शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर विद्यालयों में औचक निरिक्षण एवं शिक्षा संवाद समेत अन्य तरह के समीक्षात्मक बैठक किया जा रहा है ।

इसी क्रम में मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत तिरसकुंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय समौल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के दिन फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव आदि विद्यालय पहुंच कर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । कार्यक्रम में उक्त पदाधिकारियों ने आजादी के अमर शहीद सुभाषचंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्कूली बच्चों के बीच अमर शहीद के जीवन वृतांत पर चर्चा किया ।

साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य सभी शिक्षकों को विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से सुदृढ़ करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए । इस दरम्यान विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा हस्त निर्मित अनुमंडल पदाधिकारी को उनका पोट्रेट एवं फूलों के बूके प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

मौके पर प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, मुखिया प्रतिनिधि उदियानंद मंडल, पंसस तबरेज आलम, उमेश नारायण पांडे, मायानंद मंडल, वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र ठाकुर, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मंडल, आशीष कुमार,

पूर्व संकुल समन्वयक नवीन कुमार ठाकुर, अमित कुमार विश्वास, चंदन सिंह, खुशनिदा तबस्सुम, कंचन कुमारी, फौजिया अख्तर, श्याम, सुमित कुमार, अबु आला, पूजा कुमारी समेत अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्र छात्राए उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Back to top button