राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “राष्ट्रीय बालिका दिवस”का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “राष्ट्रीय बालिका दिवस”का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “राष्ट्रीय बालिका दिवस”का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मंच संचालक एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं को शिक्षित और आगे बढाने के लिए विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही योजनाओं जैसे– मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि की चर्चा की।अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.सुरेंद्र प्रसाद ने छात्र –छात्राओं से कहा कि समाज का सबसे बड़ा दायित्व है

कि हमें समाज से लिंग भेदभाव को समाप्त करते हुए हरेक मामलों में लड़कियों को सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से “Gender Equality (लिंग समानता)” विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसमें मो. जीनत परवीन,रुखसार सिद्दीकी,अनु कुमारी,आसिफ रिजवान,हरिवंश,सच्चितानंद ठाकुर ,सिमरन राज, उज्जवल आदि एनएसएस वालंटियरस ने इसमें भाग लिया।

Related Articles

Back to top button