लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पकड़ने में, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

जेटी न्यूज।

बेतिया(पश्चिम चम्पारण):- घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है, जिला पुलिस कप्तान, उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा शहर में, बड़े-बड़े लूट,एवं हत्या जैसे घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, इस टीम के द्वारा बेतिया के नवलपुर, योगापट्टी, मनुआपुल, मुफस्सिल के अलावे बेतिया से सटे जिला ,पूर्वी चंपारण, (मोतिहारी), बगहा, गोपालगंज, जिलो के साथ-साथ उत्तर प्रदेश तथा नेपाल में इस गिरोह के द्वारा लगातार लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जहा इस मामले में, बेतिया पुलिस कप्तान, उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश में गठित टीम की द्वारा 5 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी कि गई,

जिसमें कुख्यात फरार अपराधी कर्मियों की गिरफ्तारी से लूट और हत्या जैसे संगीन अपराध में कमी आएगी, इसके अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों ने, कई हत्या और लूट की घटनाओं में अपनी अपराध कबूल किया है। अपराधियों के पास से लूट की गई नगद राशि ₹73500 रुपया, चरस करीब 2 किलो, एक 9 एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा , और हत्या तथा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

छापेमारी में शामिल बेतिया डीएसपी, मुकुल परिमल पांडे, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, उग्रनाथ झा, नगर थाना सब-इंस्पेक्टर ,मो० अलाउद्दीन, एवं साथ ही साथ लौरिया थाना, योगापट्टी थाना,नवलपुर ओपी, मनुआपुल ओपी,बानु छापर ओपी, चनपटिया थाना, सिकटा थाना, के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता से,जिला वासियों के साथ साथ, शहरवासियों में खुशी का माहौल है, पर नियंत्रण करने में जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में टीम गठित कर इस तरह की कार्रवाई करने से जिला में अपराधियों की पकड़ होने से, उनका मनोबल टूट रहा है, पुलिस को इससे घटनाओं पर नियंत्रण करने में आसानी होगी।।

Related Articles

Back to top button