पायनीयर बीज कंपनी लेकर आया है, पायोनियर  P3388 हाइब्रिड मक्का बीज।

जेटी न्यूज

 

नौतन(पश्चिमी चम्पारण):- गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशनार्थ कर पायनीयर बीज कंपनी के प्रखंड अधिकारी राजू कुमार गुप्ता तथा सिकन्दर साह ने विज्ञप्ति के अनुसार बताया कि हमारी पायनीयर बीज कंपनी जो सबसे अच्छे किस्म की धान तथा मक्के की हाइब्रिड बिज किसानों के लिए लेकर आयीं है। जिसमें पायनीयर 27P37 हाइब्रिड किस्म का धान का बीज उपलब्ध हैं।  जिसका बुआई कठ्ठा में 500 ग्राम एंव एक  एकड़ में 6 किलोग्राम लगता है। इस बावत श्री गुप्त  ने बताया कि पायनीयर हाइब्रिड धान 27P37 बीज की बुआई के लिए सरयुग बावन धान उपज वाली मिट्टी उपजाऊ हैं, जो 128 दिन से लेकर 132 दिन में फसल तैयार हो जाएँग ।  वही सिकंदर साह ने बताया कि इसके साथ ही पायनियर हाइब्रिड P3388 नामक  मक्का बीज भी पायनीयर बीज कंपनी उपलब्ध करा रहाँ है। जो मक्का की बीजो में सबसे उतम किस्म का बीज हैं।  इस मौके पर पायनीयर बीज कंपनी के पश्चिम चंपारण जिला के टीएसएम कृष्ण मुरारी चौधरी, नौतन के राजू कुमार गुप्त , सिकन्दर साह, रितेश मिश्रा, मनीष साह,विजय देव सहित पायनियर कंपनी के दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button