*मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, डीजे साउंड वाले भी लिए भाग, कराए अपना अपना रजिस्ट्रेशन।रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर दंडाधिकारी अमरनाथ कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक। बैठक में डीजे साउंड के व्यवस्थापक सब मौजूद होकर दिए गए दिशा निर्देश को सुनें तथा डीजे साउंड बजाने पर सख्त […]

Loading

रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर दंडाधिकारी अमरनाथ कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक। बैठक में डीजे साउंड के व्यवस्थापक सब मौजूद होकर दिए गए दिशा निर्देश को सुनें तथा डीजे साउंड बजाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने कहा। इस मौके पर डीजे साउंड के व्यवस्थापक बसंत कुमार, बैजनाथ राम, गिरीश कुमार सहित 40 व्यवस्थापक मौजूद रहे। वहीं जिला पार्षद रीना राय के पति अभिषेक कुमार अनल, अजय कुमार, राम नारायण राय, अरविंद कुमार, संजय सिंह, प्रेम संजीत कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading