बेंलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत में ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने की छापामारी

बेंलदौर: प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के अकहा गांव के वार्ड नंबर 11 में ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार छापामारी लाखों रुपए मूल्य की दवाई बरामद कर दुकान को सील बंद कर दिया। मालूम हो कि माली पंचायत के अकाहा गांव के वार्ड नंबर 11 में ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीएमओ रामनारायण चौधरी, विशाल कुमार के नेतृत्व में अकाहा गांव में अवैध रूप से चल रहे दवाई दुकान पर छापामारी की जिसमें कई विभिन्न ब्रांड के डुप्लीकेट दवाई ग्राहकों को देते हुए पकड़ाए। जिस कारण दवाई दुकान को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया। बताया जाता है कि आरटीआई कार्यकर्ता परवीन कुमार प्रियांशु के अपील पर छापामारी की गई। मालूम हो कि सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक कुमार ज्ञापंक 3555 दिनांक 21 नवंबर 2022 के आलोक में माली पंचायत के अकाहां गांव के वार्ड 11 में मंगेश उर्फ मंगलेश कुमार के घर में अवैध रूप से चल रहे दवाई के गोरखधंधे को छापामारी कर सील बंद किया। जिसमें लाखों रुपए बेशकीमती दवाई बरामद कर सील बंद किया। जब छापामारी की जा रही थी तो दवाई दुकानदार मंगेश उर्फ मंगलेश कुमार अपने दुकान को छोड़कर फरार हो गया। फरार दुकानदार को 2 दिनों के अंदर ड्रग्स इंस्पेक्टर कार्यालय में कागजात जमा करने का आदेश दिया है, नहीं तो दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। वही इस छापामारी में बीसीएम मंजीत प्रसाद, बी.ई. उमेश पंडित, बेलदौर थाना के एएसआई अजय कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button