महादेव के सभी रुपों में अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ का विशेष महत्व है: विजय अमित

महादेव के सभी रुपों में अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ का विशेष महत्व है: विजय अमित
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण – देव चन्द्रमा को उनके चारित्रिक दोष से मुक्ति हेतु मार्कण्डेय ऋषि ने भगवान विष्णु के अंगुठे से निकली पवित्र गंडकी (नारायणी ) नदी के बालू से नमः शिवाय बीज मंत्र से सिद्ध कर ईनकी स्थापना की!त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता जानकी, द्वापरयुग में पाण्डवों द्वारा अज्ञात वास में एक मास तक विशेष पूजन, माता जानकी के वनवास काल मे लव-कुश की जन्म स्थली, मुड़ा में महर्षि वाल्मिकी द्वारा रामायण की रचना, लव कुश का मुंडन, यज्ञोपवित संस्कार और शिक्षा के उपरांत घोड़हरण में अश्वमेध यज्ञ का अश्व को बांधना तथा संग्रामपुर में लव – कुश एवं श्री राम जी के सेना के साथ युद्ध तथा चंडी स्थान में माता जानकी का भूमि में समा जाना यह ईस देव स्थली को विश्व स्तरीय करोड़ो शिवभक्तों के आस्था का केन्द्र बना देता है! उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान आयाम के निदेशक विजय अमित ने नव वर्ष 2023 के शुभ अवसर पर रविवार को कही।साथ ही उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी ने अपने बहुआयामी सोच के साथ भारत के शिवलिंगों और शिवदेवस्थली को एक सूत्र में बाँधने के साथ शिव सम्प्रदाय के सन्यासियों के द्वारा इस मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था और पूजन आदि की परम्परा स्थापित की जिसके कारण इस शिवनगरी का विकास किया जाए —वर्तमान मठाधीश श्री श्री १००८ श्री रवि शंकर गिरि जी महाराज जो भारतवर्ष के सबसे युवा महामंडलेश्वर ( जूनागढ अखाड़ा ) भी हैं🙏 के कुशल संयोजन में बाबा सोमेश्वर मंदिर का कायाकल्प हो रहा है और आज वर्ष के प्रथम दिवस हज़ारों शिवभकों की उपस्थिति निश्चित रूप से २०२३ के शुभ होने का सूचक है💚

बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते मैंअरेराज में रहने वाले सम्मानित जनता, बुद्धिजिवियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक एवं निदेशकों, सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवसायी बंधुओं को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद करता हूँ कि शिवनगरी को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की गति में अपना विशेष योगदान देते रहेंगे! जय बाबा सोमेश्वर नाथ! जय अरेराज धाम!!

Related Articles

Back to top button