केंद्र सरकार किसान मजदूर विरोधी है: मिथिलेश

केंद्र सरकार किसान मजदूर विरोधी है: मिथिलेश

जे टी न्यूज़, मधुबनी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रहिका अंचल परिषद की बैठक मातवर सहनी की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय रहिका में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा 21 दिसंबर 2023 को जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा । उसी क्रम में रहिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने , बाढ़ सूखा एवं बिजली संकट से स्थाई समाधान हेतु बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण करने,सभी बासभूमिहीनो को 5 डेसिमल जमीन देने सहित अन्य स्थानीय ज्वलंत मुद्दों के साथ धरना आयोजित किया जाएगा ।

केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने की आवश्यकता को देखते राज्य व्यापी प्रदर्शन से सीपीआई आमलोगो के बीच संदेश देने का काम करेगी । बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मांग को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से बिहार के महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा। जिला मंत्री ने कहा बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है। आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन का केंद्र में सरकार बनना तय है ।

बैठक में अंचल मंत्री अमरनाथ यादव ने अंचल के सभी शाखाओं में पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती 2024 की 31 दिसंबर तक पूरा करने एवं 29 दिसंबर 2023 को सीपीआई रहिका अंचल परिषद का विस्तारित बैठक कर पार्टी के 98 वा स्थापना दिवस समारोह एवं सदस्यता नवीकरण समारोह पूर्वक मानने का फैसला लिया गया । बैठक में पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य हृदयकांत झा , पार्टी शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा ,जिला परिषद सदस्य हरिनाथ यादव , अनिल कुमार झा बोला जी , संतोष झा , मो नसीम ,रंजित कुमार ,सूर्यमोहन झा , सीताराम राम कई पार्टी कार्यकर्ता भाग लिए ।

Related Articles

Back to top button