रामेश्वर जूट मिल के श्रमिक अचानक मील से बाहर

रामेश्वर जूट मिल के श्रमिक अचानक मील से बाहर

किया कार्य स्थगन जबकि मिल की भोपू बजती रही

जे टी न्यूज

कल्याणपुर: उत्तर बिहार का एकमात्र उत्पादन बोरा प्रतिष्ठान रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर मैं मंगलवार को पूर्वाहन में कार्यरत श्रमिकों ने मील का उत्पादन बंद कर दिया। अपनी मांगों के समर्थन में प्रबंधन के गेट के समक्ष आकर भागीरथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामबली महतो के नेतृत्व में नारेबाजी करने लगे मिल प्रशासन हाय हाय मिल मालिक सहित स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित श्रमिकों की मांग थी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के इंश्योरेंस रद्द कर दिए गए हैं जो मजदूर हित में नहीं है। सूत्रों की माने तो इसके पूर्व किए गए उत्पादन ठप मामले में सांसद दल के पूर्व मुखिया रामबली महतो की दूरभाष पर संसद से हुई वार्ता के आलोक में 25 अप्रैल को प्रबंधन जिला प्रशासन सांसद के समक्ष वार्ता होनी थी।

किसी कारण बश मंगलवार को नहीं हो पाई, इसका भी मलाल आक्रोशित मजदूरों को था। स्थानीय सीपीएम नेता भोला राय का कहना है कि मिल प्रबंधन को मजदूरों की मांग मान लेनी चाहिए सबों का इंसुरेंस चालू करवा देना चाहिए। इधर मिलकर डायरेक्टर शफीकूउर रहमान से पूछे जाने पर बताया कि उत्पादन मजदूरों ने ठप कर दिया है मिल् भोंपू समय पर बज रही है मजदूरों को कार्य पर जाना चाहिए। उत्पादन ठप कर देने से मिल को आर्थिक नुकसान होगा। सूचना कोलकाता हेड क्वार्टर को दी गई है।

Related Articles

Back to top button