सर्प दंश में वर्ष 5 वर्षीय बच्चे की मौत

साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर पंचायत में वार्ड संख्या 10 में सर्पदंश से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचवीर निवासी मोहम्मद मेहताब के पांच वर्षिय पुत्र सन्नू को सांप ने उस वक्त डंसा लिया जब हुआ अपने घर के पास बगीचे में खेल रहा था। इसी दरमियान उसे सर्प ने दंश लिया सर्पदंश के बाद सन्नू अपने घर आया, और अपनी मां से बताया कि सर्पदंश लिया है। जिसके बाद उसकी मां ने आसपास के लोगों से बताया कि उसके पुत्र को सर्प दंश लिया है। वहीं लोगों को बताते ही आसपास के लोग झाड़-फूंक में लग गए, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी ,तब जाकर कहीं वह स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल ले गए, जहां पर सुई नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया, और डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर सुईया उपलब्ध नहीं है। इसे लेकर बेगूसराय जाइए ,वहीं बेगूसराय जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो अगर साहेबपुरकमाल स्वस्थ केंद्र में सुई उपलब्ध होता तो आज सन्नू जिंदा होता जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक का कहना है कि एंटी रेबीज वैक्सीन पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button