गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा।

 

शहाबुद्दीन अहमद

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- समाहरणालय सभाकक्ष में , गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। गतणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु बारी-बारी विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में महाराजा स्टेडियम सहित अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती है, तबतक सभी को सचेत एवं सतर्कता पूर्वक कार्य को संपादित करना होगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर सैनेटाइजेशन, दो गज की दूरी, मास्क एवं फेस केवर की अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 9.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जायेगा एवं परेड का निरीक्षण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि गतणंत्र दिवस समारोह की सफलता हेतु सभी पदाधिकारियों को तत्परतापूर्वक कर्तव्यों का निवर्हन कर दिये गये दायित्वों को ससमय पूर्ण कर लेना है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों/कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों, जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, कोविड-19 से बचाव आदि की झांकी निकाली जायेगी। इसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, परिवहन, उद्योग, बाल संरक्षण, वन, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि विभाग/कार्यालय द्वारा झांकी निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि बेहतरीन ढंग से झांकी निकाली जाय ताकि उसका मैसेज आम जनमानस में भी जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झण्डोत्तोलन पूर्वाह्न 9.00 बजे होगा। वहीं पूर्वाह्न 10.30 बजे सहारणालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.35 बजे विकास भवन परिसर में, पूर्वाह्न 10.40 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय में, पूर्वाह्न 10.50 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 11.00 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर, पूर्वाह्न 11.10 बजे आरक्षी केन्द्र, बेतिया एवं पूर्वाह्न 11.40 बजे महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन किया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक दिनांक-20.01.2021 के पूर्व आयोजित कर वरिष्ठ व्यक्तियों का चयन झण्डोत्तोलन हेतु करेंगे। इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाय। राष्ट्रगान की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता, झण्डा मंच को सुंदर बनाने एवं नवीकरण करने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, बैंड पार्टी की व्यवस्था हेतु सार्जेन्ट मेजर को निदेशित किया गया है। इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button