कर्पूरी ठाकुर जयंती में भाग लेने जदयू नेताओं को जत्था पटना हुआ रवाना

कर्पूरी ठाकुर जयंती में भाग लेने जदयू नेताओं को जत्था पटना हुआ रवाना

बलरामपुर से सैकड़ों जदयू नेताओं बस से हुये प्रस्थान :रोशन अग्रवाल

 

जे टी न्यूज, कटिहार: कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उद्देश्य से बलरामपुर विधान सभा से जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का एक जत्था मंगलवार को पटना की ओर रवाना हुआ। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में जदयू नेताओं ने सूबे की राजधानी पटना की ओर बस की माध्यम से कूच किया। जदयू नेता रौशन अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की ओर से तमाम कार्यकर्ताओं को 24 जनवरी को बापू सभागार पटना में शिरकत करने का आह्वान किया गया है।

पार्टी के आह्वान पर बारसोई प्रखंड क्षेत्र के जदयू परिवार के सदस्यगण राज्य की राजधानी जा रहे हैं।श्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता में आने के उपरांत जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम किया है। मंगलवार को कर्पूरी जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।इसके लिये सूबे के कोने- कोने से पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता सहर्ष पटना रवाना हो रहे हैं।

मौके पर जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गारोडिया,नरेश शर्मा, रवि महावर, आशीष बलिदानी, रेखा देवी,जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल, जिला महासचिव मोनू यादव,जिला महासचिव इफ्तेखार आलम, जिला सचिव मसीफुर रहमान, मिस्टर अली,

उपसरपंच मो रुबेद, मो यासिफ, मो सैरुल,अलाउद्दीन, हुकुरू रॉय, अंजार आलम,हनीफ अली, मो अशरफ,वार्ड सदस्य मो मुन्ना, राधा मोहन, परफुल्लो राय, मकबूल, मो गोरुआ,राजेश दास, लोगना दास,

धनंजय दास, असानंद दास,श्याम दास, जितेन रॉय, बिट्टू रॉय, करण रॉय, ब्रम्हदेव रॉय, जगन्नाथ रॉय, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button