विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति
विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति
जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की अनुशंसा पर गोगरी जमालपुर स्थित जीएन बांध से कटघरा आश्रम होते हुए हरिणमार झौवा बहियार पथ की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है बताया जा रहा है कि करीब 15 करोड़ 37 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा और जल्द ही इसकी निविदा निकलेगी युद्ध स्तर पर इस कार्य को पूर्ण करने का टास्क है. बताते चले कि इस सड़क के निर्माण की मांग बाढ़ के बाद से ही लगातार वहां के लोगों द्वारा किया जा रहा था खासकर गोगरी प्रखंड के रामपुर गांव से भूरिया कटघरा आश्रम टोला जाने वाली मार्ग पर भूरिया गांव के समीप ध्वस्त हो चुकी पुलिया का निर्माण अति आवश्यक था और कई दफे यहां पर हादसे भी हो चुके थे फिलहाल प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से गोगरी प्रखंड के लोगों में खुशी है ज्ञात हो कि उक्त पुलिया का निर्माण 2018 में हुआ लेकिन 2019 में बह गया था ध्वस्त होने के 4 साल बाद भी इसका निर्माण नहीं हो सका था आए दिन लोग यहां पर दुर्घटना का शिकार होते थे हालांकि इस मुद्दे को लेकर विधायक काफी गंभीर रहे और उन्होंने विधानसभा में भी इसको लेकर सवाल किया था इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान भी विधायक ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था और एक सप्ताह पूर्व भी सीएम से मिले थे मिल जल्द प्रशासनिक स्वीकृति का आग्रह किए थे।


