भोगेंद्र यादव मूर्ति के अनावरण में पहुंचेंगे सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी- मनोज

रहिका के हुसैनपुर में 6मई को केंद्र और राज्य स्तरीय नेताओं की होगी बड़ी सभा

भोगेंद्र यादव मूर्ति के
अनावरण में पहुंचेंगे सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी- मनोज

रहिका के हुसैनपुर में 6मई को केंद्र और राज्य स्तरीय नेताओं की होगी बड़ी सभा

जे टी न्यूज, मधुबनी।

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला सचिव मंडल की बैठक रहिका के हुसैनपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण यादव ने की। बैठक में सीपीएम जिला सचिव ने कहा कि सीपीएम के पूर्व जिला सचिव, हुसैनपुर पंचायत के मुखिया व पैक्स अध्यक्ष कॉ भोगेंद्र यादव का 6 मई 25 को 12 बजे दिन में मूर्ति अनावरण किया जाएगा।मूर्ति अनावरण सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद केरल सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री कॉ एम ए बेबी और पोलितब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद कॉ अशोक धावले कॉ भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे जिसमें सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआई के पूर्व विधायक रामनरेश पांडे जी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, सीपीएम विधायक दल के नेता कॉ अजय कुमार,पूर्व मंत्री विधायक समीर कुमार महासेठ, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, रामपरी सहित मधुबनी के नेता शिरकत करेंगे।।


सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि मूर्ति सौजन्य भेंट पूर्व प्रमुख बिस्फी शीला देवी द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि कॉ भोगेंद्र यादव मूर्ति अनावरण के अवसर पर 6मई को बड़ी सभा होगी जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सीपीएम जिला कमिटी पूरी तरह सभा को सफल बनाने में लगे हुए हैं । सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव ने कहा कि सीपीएम केंद्रीय महासचिव एम ए बेबी और पोलितब्यूरो सदस्य अशोक धावले जी को दरभंगा दिल्ली मोड,धेपूरा, कपालेश्वर में स्वागत किया जाएगा और सैकड़ों गाड़ियों के साथ रहिका के हुसैनपुर अनावरण सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सीपीएम सचिव मंडल सदस्य राम लखन यादव ने कहा कि सभा ऐतिहासिक होगी, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि कॉ भोगेंद्र यादव सदैव किसान मजदूर नौजवान महिलाओं के लिए संघर्ष करते रहे। मार्क्सवादी लाल झंडा को आगे बढ़ाते रहे। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य बाबू लाल महतो ने कहा आज जरूरत है उनके दिखाए रास्ते पर चलने की।सीपीएम जिला कमिटि सदस्य सोन धारी यादव, सुनील मिश्र, राजेन्द्र यादव ने कहा कि रहिका के आम लोगों में भोगेंद्र यादव मूर्ति अनावरण को लेकर काफी उत्साहित हैं और खुशी है बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी होगी।

Related Articles

Back to top button