*हमें भाषण नहीं ,भुगतान चाहिए*

*चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान नहीं पर किया शिकायत*
ठाकुर वरुण कुमार।
प० चम्पारण::- बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होने की शिकायत बार बार किया गया है ।
आज 23 अप्रैल के अखबारों में छपे उप मुख्यमंत्री के बयान जिसमें चीनी मिलों से किसानों के बकाए पैसों के भुगतान का आग्रह किया है। इस बयान से लाचार किसानों के कतार में बिहार सरकार नजर आ रही है। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एच.पी.सी.एल. द्वारा संचालित लौरिया और सुगौली चीनी मिलों को किसानों के पैसे के भुगतान के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से आग्रह किया जा रहा है ।

उन्होंने सरकारी आंकड़े के अनुसार यह स्वीकार किया है की मिलों पर 934 करोड़ से ज्यादा रुपए किसानों के बकाए हैं।
जिसमें बिहार के चालू 11 चीनी मिलों के यहां वर्ष 2019-20 के सिर्फ बकाए हैं। महासचिव राव ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री से कहा है कि कोरोना वायरस , वर्षा और ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को अविलंब ब्याज सहित भुगतान की व्यवस्था करो।



