ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज, मधेपुरा :
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक भावुक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर न केवल शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए प्रेरित किया, बल्कि महाविद्यालय की समृद्ध परंपरा और योगदान को भी रेखांकित किया।
उद्घाटनकर्ता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह महाविद्यालय सिर्फ शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि नेतृत्व निर्माण की एक प्रयोगशाला रहा है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुझे गर्व है कि मैं इसी संस्थान का पूर्व विद्यार्थी हूँ और आज प्रधानाचार्य के रूप में सेवा कर रहा हूँ। हम इसे आगे और ऊंचाई पर ले जाने का सतत प्रयास कर रहे हैं।”
मुख्य अतिथि एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने विभाग की गौरवशाली परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग ने कई विद्वानों को जन्म दिया है और छात्रों को इसे आगे बढ़ाना चाहिए।
गणित विभाग के अध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा, “विद्यार्थी अपने ज्ञान को व्यावहारिक जीवन में उतारें। लक्ष्य स्पष्ट रखें और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संकल्प लें।”
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे महाविद्यालय से जुड़े रहें और इसके विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
डॉ. मनोज कुमार ठाकुर (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग महाविद्यालय की अकादमिक उन्नति में लगातार अहम भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को भी स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और अपने अनुभवों को भावुकता के साथ प्रस्तुत किया।
मौके पर सौरभ कुमार चौहान, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, दीपा कुमारी, खुशबू कुमारी, सुंदरी कुमारी, कोमल कुमारी, निभा कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, गुंजन कुमारी, जय कृष्ण कुमार, अभिमन्यु कुमार, दोमी कुमार, चंचल प्रमाणित, अमित कुमार, कमलेश कुमार, प्रीतम कुमार, पिंटू कुमार, रूपा कुमारी, श्रवण कुमार सहित अन्य।

