बिहार की जनता भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है :- प्रो. उमेश कुमार

बिहार की जनता भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है :- प्रो. उमेश कुमार जे टी न्यूज, पूसा: भाकपा-माले पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक दक्षिणी हरपुर पंचायत में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की तैयारी, बिहार के चर्चित कम्युनिस्ट नेता काॅमरेड रामदेव वर्मा के तीसरे स्मृति दिवस 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित सेमिनार को सफल बनाने, लेवी नवीनीकरण, पंचायत,प्रखंड एवं जिला सम्मेलन की तैयारी,संगठन का विस्तार, पार्टी पत्रिका ‘लोकयुद्ध’ का पाठकों की संख्या बढ़ाने, पार्टी सदस्यता आदि पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है। हम जनता की बुनियादी सवाल रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर संघर्ष तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे। बैठक में रौशन कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश राय, उषा सहनी, जितेन्द्र राय, भाग्यनारायण राय आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button