यूआर कॉलेज में 17-18 मई को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर ऑनलाइन बैठक
यूआर कॉलेज में 17-18 मई को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर ऑनलाइन बैठक
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज, रोसड़ा में 17-18 मई को प्रस्तावित दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार की सुबह 11 बजे आयोजन एवं शैक्षणिक परिषद की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में सम्मेलन की प्रगति पर चर्चा की गई। बिहार समाज विज्ञान अकादमी के महासचिव सह यूआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एवं चतुर्थ बिहार समाज विज्ञान कांग्रेस के संयोजक डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि अब तक रजिस्ट्रेशन 170 हुआ है तथा सारांश लगभग एक सौ आया है। उन्होंने सम्मेलन के दायित्वों में लापरवाही एवं असावधानी पर नाराजगी जताई।
डाॅ राय ने कहा कि 06 मई से 17 मई तक ऑनलाइन 200/रूपए अतिरिक्त विलंब शुक्ल फेक्लटी सदस्यों को लगेगा= 1500+200 =1700/;
रिसर्च स्काॅलर को 600+100= 700/ रूपए ( स्नातकोत्तर एवं डिग्री के छात्रों को मात्र 200/ रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लगेगा। )
बैठक में प्रोफेसर डीएम दिवाकर ने कहा कि तत्काल विभिन्न समितियों का गठन कर सभी कार्यों का बंटवारा कर दिया जाए। एकेडमिक काउंसिल के संयोजक महासचिव डॉ अनिल कुमार राय ने कहा कि सारांश की शुद्धता की जिम्मेदारी एकेडमिक कमेटी को दी जानी चाहिए। पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के डॉ मनोज प्रभाकर ने कहा कि 17-18 मई को तकनीकी सत्र की जिम्मेदारी हमारी होगी। बैठक में एकेडमिक काउंसिल के संयोजक डॉ अरुण कुमार, प्रोफेसर डीएम दिवाकर, डॉ शशि शेखर द्विवेदी, आयोजन सचिव डॉ रंजन कुमार, उप सचिव डॉ विनय कुमार, संरक्षक डॉ डीएम दिवाकर, डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ अनुराग कुमार, रवि प्रकाश सूरज, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सौरव कुमार झा, खुशबू प्रभाकर, डॉ उमाशंकर साह, शोधकर्ता आस्था कुमारी आदि मौजूद थे।




