राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा 14 मई को हसनपुर में आयोजित की जायेगी – सुनील पुष्पम

राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा 14 मई को हसनपुर में आयोजित की जायेगी – सुनील पुष्पम जे टी न्यूज, समस्तीपुर:140 हसनपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने बताया कि हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में 14 मई बुधवार को राजद द्वारा विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम हसनपुर प्रखंड के ईमली चौक स्थित कोकनी रोड गौड़ी विवाह भवन में दिन के 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि राजद के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री एवं एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी, ओरंगाबाद के सांसद व राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, राजद के प्रदेश महासचिव नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद अनिल सहनी, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व एम एल सी रोमा भारती के साथ में प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के राजद के दर्जनों राजद परिवार के सम्मानित नेतागण सिरकत करेंगे। जिसको लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कार्यक्रम की सफलता हेतु हसनपुर विधानसभा के सभी राजद के सम्मानित नेतागण, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों के प्रखंड राजद अध्यक्ष, विधानसभा के सभी राजद पंचायत अध्यक्ष, सभी राजद के क्रियाशील सदस्य, सभी राजद के पदाधिकारीगण के साथ हसनपुर विधानसभा में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजद परिवारों को आमंत्रित किया।

Related Articles

Back to top button