मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्‌भेदन करते हुए 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्‌भेदन करते हुए 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जे टी न्यूज, खगड़िया: चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस एवं STF टीम के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्‌भेदन करते हुए 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। घटना का विवरणः पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के दिशा-निर्देश के अनुसार अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस एवं STF टीम के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा पुरण यादव पे०-मैना यादवा, सा०-गोविन्दपुर, थाना-महेशछूट, जिला-खगडिया के वर्तमान में चित्रगुप्तनगर थाना अतंर्गत ग्राम सन्हौली मोर्डन में स्थित घर पर छापामारी करते हुए अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चित्रगुप्तनगर थाना कांड सं0-52/25 दर्ज कर अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।पुछताछ के कम में ज्ञात तथ्यों के आधार पर अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।एवं इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-मो० साईद उर्फ रैन बिरादरी पे० गो० मकबुल आलम, सा०-मकसदपुर बाड़ा, वार्ड नं0-39, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर। मो० सोनु उर्फ सरफराज पे० मो० असलम, सा०-मकसदपुर खानका चौक, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर. सियाराम चौधरी पे०-दिनेश चौधरी सा०-तेरासी पीरपहार, वार्ड न०-06, थाना-मुफस्सिल, जिला-मुंगेर। 04. बिट्ट्टु यादव पे०-स्व० दिनेश यादव, सा०-रघुनाथपुर, वार्ड नं0-09. थाना-साहेबपुर कमाल, जिला-बेगूसराय।बरामदगी:. लेथ मशीन- मिलिंग मशीन-01. .ग्रांइडर मशीन-01ड्रील मशीन मोटर सहित-01 मोबील मापने वाला मशीन-01. आयल मशीन-01 पिस्टल का अर्द्धनिर्मित ढाचा-12. पिस्टल का अर्द्धनिर्मित बैरल-12,12 एम एम एल्बील-15,6 सूत वाला एल्वील-10,7. सूत वाला एल्वील-01, 6 एम एम वाला एल्वील-09,9 एम एम वाला एल्वील-06, 6 इंच वाला वर्मा-06
6 इंच वाला मोटा वर्मा-07,4 इंच वाला वर्मा-06, वर्मा ड्रील चक वीट सहीत-05, नट बोल्ट छोटा-बड़ा-06,छेनी छोटा-बडा-02,04 इंच वाला लोहा का प्लेट-03,लोहे का ढाई इच का प्लेट-03,शॉ कटर प्लेट-01, शव कटर-01, हथौड़ी-01, रेती-01,स्केल 06 इंच वाला-02,05 किलो वाला माप वाला वटरवास-01,वर्नियर केलिपर्स-01, शान पत्थर-01
, शान ग्राइडर-01, बेस-01, मोटरसाईकिल-02

Related Articles

Back to top button