सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाली शराब की तस्करी का प्रयास विफल किया

सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाली शराब की तस्करी का प्रयास विफल किया जे टी न्यूज, जयनगर :
48वीं वाहिनी की “A कंपनी गंगौर” के BOP अखराघाट की नाका ड्यूटी पार्टी द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 293 से लगभग 800 मीटर भारत की ओर की गई।नाका पार्टी द्वारा नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही शराब को जब्त किया गया, जिसका विवरण निम्नलिखित है:
दिलवाले सौफी (300 ml) – 930 बोतल (कुल – 279 लीटर) । कोई भी व्यक्ति हिरासत में नहीं लिया जा सका।जब्त की गई सामग्री को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया हेतु संबंधित थाना सहारघाट को सुपुर्द किया जा चुका है।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्र की सुरक्षा हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्यरत है। बल की सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण इस प्रकार की तस्करी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाया है ।

Related Articles

Back to top button