डॉ० तैयब साहब को आखिरी सलाम
डॉ० तैयब साहब को आखिरी सलाम!
जे टी न्यूज, पटना: भोजपुरी के प्रख्यात कवि और लेखक डा० तैयब हुसैन ‘पीड़ित’ का आज पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से बिहार इप्टा परिवार मर्माहत है। डॉ० तैयब साहब को बिहार इप्टा की ओर विनम्र श्रद्धांजलि! साहित्य-संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

