राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव ने किया मलिक समाज से वादा:-पप्पू डोम
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव ने किया मलिक समाज से वादा:-पप्पू डोम
जे टी न्यूज, खगड़िया: फरकिया के नया गांव डुमरिया कबेला मरैया क्षेत्र में अपने मलिक समाज के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव पप्पू डोम बीच गया और लालू जी की विचारधारा को रखा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विचारधारा को रखा की वर्तमान सरकार नीतीश कुमार की निकम्मी सरकार है यह सरकार में गरीब अछूत वंचित शोषित का भला नहीं हो सकता है हमारी भला तभी होगी जब राजद की सरकार प्रदेश में बनेगी और हम लोग बिहार के प्रदेश के तमाम मलिक समाज एक होकर सरकार बनाएंगे विकलांगता पेंशनों को बढ़ाया जाएगा हमारे समाज के मां बहनों को हर एक लाभ दिया जाएगा बिहार के गरीबों का जरूरत है तेजस्वी देश परदेश का शान है लालू जी हमारे समाज की उपस्थिति प्रकाश मालिक ,रंजीत मलिक, मंगनी मलिक ,बेचन मालिक, अनिल मलिक, बलिहार मलिक, बौद्ध मलिक, अशोक मलिक, मनोज मलिक ,नरेश मलिक, सुरेश मलिक, सहित सैकरो मलिक समाज मौजूद थे


