ऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान
मानव तस्करी,नशा ज़हर और बिना टिकट यात्रा के प्रति यात्रियों को किया सतर्क
ऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान / मानव तस्करी,नशा ज़हर और बिना टिकट यात्रा के प्रति यात्रियों को किया सतर्क
जे टी न्यूज, डेहरी-ऑन-सोन(रोहतास)
रेलवे सुरक्षा बल(आर पी एफ) एवं मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मानव तस्करी, नशाखुरानी,ज़हरखुरानी और बिना टिकट यात्रा से जुड़ी खतरनाक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
ऑपरेशन जन जागरण अभियान की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता एवं आरपीएफ निरीक्षक रामविलास राम ने की। उन्होंने बताया कि गर्मियों मे चल रहे शुभ लग्न विवाह के दौरान मानव तस्करी और यात्रियों से ठगी या नशीले पदार्थ खिलाकर लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में यात्री सजग रहें। अनजान व्यक्ति से खानपान का सामान न लें।
अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों को पर्चे वितरित किए गए।और उद्घोषणा के माध्यम से सतर्कता संदेश प्रसारित किए गए। उपस्थित लोगों को मुख्य रूप से कई अहम सुझाव भी दिए गए।बताया गया कि यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों द्वारा दिया गया कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ न लें। किसी अनजाने से कोई वार्तालाप या दोस्ती का हाथ ना बढ़ाएं।अकेले यात्रा कर रही महिला या बच्ची यदि डरी-सहमी दिखे,तो बिना देर किए तुरंत आर पी एफ को सूचित करें।संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।बिना टिकट यात्रा न करें।
क्योंकि यह अपराध है इससे स्टेशन व रेल की सुरक्षा प्रभावित होती है। ऑपरेशन जन जागरण अभियान में संघ के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय,राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार,नीरज कुमार आरपीएफ अधिकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार दास,मनोज कुमार चौधरी आरक्षी राजीव रंजन कुमार,हरेंद्र दुबे,आलोक कुमार शर्मा, अभिमन्यु सिंह और रेलवे कर्मियों ने मिलकर यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे जनहित में उपयोगी बताया।


