*मिथिला डेयरी के प्रबंध निदेशक डी० के० श्रीवास्तव इंडियन डेयरी एसोसिएशन पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष बने। रमेश शंकर झा/राजकुमार राय,समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

रमेश शंकर झा/राजकुमार राय,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० समस्तीपुर डेयरी मिथिलांचल का गौरव बना। इसके प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आई०डी०ए०) पूर्वी क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना गया। इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) भारत के डेयरी सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था हैं। सन् 1948 में गठित इस संस्था ने देश के विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन के शिखर तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाती है। वर्तमान में इसमें 3000 से अधिक सदस्य है। जिनमें वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, डेयरी उद्यमी, डेयरी किसान पशुपालक और डेयरी के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने वाले डेयरी कर्मी शामिल है।

वहीँ इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आई०डी०ए०) द्वारा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर ज्वलंति विषयों पर सम्मेलन एवं कार्यशाला आयोजित की जाती है। जिसके सिफारिशों पर भारत सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किया जाता है।
पहली बार बिहार के 10 में से 9 पदों पर बिहारियों का कब्जा हुआ है, पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर बिहार पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक निदेशक सुधीर कुमार सिंह चुने गए। इनका पूर्वी क्षेत्र बिहार आसाम झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश इत्यादि है।

वहीं मिथिला संघ के प्रबंध निदेशक डी० के० श्रीवास्तव की नियुक्ति क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है। इस कर्यक्रम को संघ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पाग एवं बुके देकर श्री श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के वरीय प्रबंधक मोहम्मद जमीरुद्दीन, लेखा प्रभारी रत्नेश्वर झा, प्रबंधक एस० के० मिश्रा, डॉ० अजय कुमार सिन्हा, प्रभारी संग्रहण गनौरी प्रसाद, एस०वी० रेड्डी इत्यादि उपस्थित थे। उक्त सभा का संचालन रत्नेश्वर झा ने किया, वही सभा का अध्यक्षता दयाशंकर राय ने किया।

Related Articles

Back to top button