ई- रिक्शा चार्ज करने के दौरान बिजली के सम्पर्क में आने से हुई मौत

ई- रिक्शा चार्ज करने के दौरान बिजली के सम्पर्क में आने से हुई मौत जे टी न्यूज, बेलदौर: गाजियाबाद जिला के इन्दरपुरम थाना अंतर्गत मकदम पुर गांव में खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत रोहीयामा गांव के वार्ड नंबर 16 आजाद नगर निवासी सरयुग साह के 39 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह का मौत बिजली करंट लगने से होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहीयामा गांव के वार्ड नंबर 16 आजाद नगर निवासी सरयुग शाह के पुत्र धर्मेंद्र शाह मजदूरी करने के लिए गाजियाबाद जिला के मखदुमपुर गए जहां रहकर ई रिक्शा टोटो चलाकर अपने बाल बच्चे का भरण पोषण करते थे।वही दिनांक 11/5/ 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे वे अपने ई रिक्शा को चार्ज करने के लिए बिजली कनेक्शन ठीक कर रहे थे कि अचानक बिजली तार के संपर्क में आ गए एवं करंट लगने से वे मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया।वहीं आसपास के लोगों के द्वारा उनके गंभीर स्थिति को देखकर उठाकर उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया फिर इस बात की जानकारी इंदिरापुरम चौकी के पुलिस को दी गई। वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा किए जहां परिजन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया गया जिस कारण पुलिस शव परिजन को सौंप दिया। वहीं परिजन एंबुलेंस से शव को देर शाम 4:00 बजे अपने घर रोहिया आजाद नगर पहुंचे शव देखते ही पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी एवं बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे कि उनके पिता का मौत बिजली करंट से नहीं हुई है वह मौत पर असमंजस की स्थिति बना रखे हुए थे। वहीं मृतक अपने पीछे दो बेटा और दो बेटी को छोड़ गए हैं। जिसमें बड़ी लड़की की उम्र लगभग 15 वर्ष एवं छोटा लड़का का उम्र लगभग 8 वर्ष बताया जा रहा है। वही शव घर पहुंचते ही इस बात की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भूषण सिंह एवं लोजपा नेता गौतम पासवान ने बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह एंव अपर थानाध्यक्ष पवन सिंह को दिए। वहीं बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह थाना के एस आई राम जीवन सिंह यादव को घटनास्थल पर भेजें। वही राम जीवन सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिए। वही मौके पर मौजूद लोजपा नेता गौतम पासवान पूर्व समिति संजीव कुमार वार्ड सदस्य किशोरी मंडल समाजसेवी कपिल देव यादव मुखिया प्रतिनिधि भूषण सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किए हैं।

Related Articles

Back to top button