अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित 

अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित 

विभाग और विश्वविद्यालय के आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें – कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव

जे टी न्यूज़, पूर्णिया :पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो और मुख्यालय स्थित पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने स्वागत भाषण दिया।

 

कुलसचिव ने विभाग द्वारा निर्गत पत्र में छत्तीस बिन्दुओं पर बिन्दु बार चर्चा की। कुलपति ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताया और सख्त निर्देश दिया कि विभाग और विश्वविद्यालय के निदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित पदाधिकारियों एवं प्राचार्यों को आदेशित किया गया कि जिन बिन्दुओं का संबंध जिस पदाधिकारी और प्राचार्य से है, वे अपना जबाव शनिवार को बारह बजे तक विश्वविद्यालय को भेज दें ताकि शनिवार को पांच बजे तक विभाग को रिपोर्ट भेजा जा सके।

विदित हो विभाग द्वारा आठ जनवरी को ग्यारह बजे से डॉ मदनमोहन झा सभागार में बिहार के सभी कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक एवं डीएसडब्ल्यू की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में बिन्दु बार दो पाली में बैठक होगी।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, प्राक्टर प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, सीसीडीसी डॉ एस एन सुमन,उप कुलसचिव प्रशासन डॉ पटवारी यादव,एनएसएस समन्वयक डॉ आर डी पासवान, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर ए के सुमन,उप कुलसचिव स्थापना डॉ अभिषेक आनंद, ज्ञानदीप गौतम, प्रकाश रंजन डीन, डॉ सुमन सागर, डॉ सुनील कुमार, डॉ संजय कुमार दास, वित्त पदाधिकारी प्रोफेसर के डी पौद्वार, मनमोहन कृष्णा, डॉ मनीष कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह प्राचार्य क्रमशः डॉ अन्नत प्रसाद गुप्ता, डॉ शंभू लाल वर्मा,

डॉ दीपाली मंडल, डॉ रीता सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह डॉ मोहम्मद सादिक हुसैन, डॉ इजाज अहमद अंसारी, डॉ अशोक पाठक, डॉ पी के मल्लिक, डॉ मोहम्मद जमीरूल आलम, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कुलपति के आदेश से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button