मंत्री श्रवण कुमार का हुआ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में महालूट की उठी आवाज
मंत्री श्रवण कुमार का हुआ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र /
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में महालूट की उठी आवाज
जे टी न्यूज़, सुपौल : सदर प्रखंड अन्तर्गत हरदी पूरब पंचायत के आगमन पर स्थानीय महादलित परिवार सहित लोरिक विचार मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को पुष्प गुच्छ , अंगवस्त्र एवं मोमेंटो से लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भ्रष्टाचार एवं जन समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र समर्पित किए। मांग पत्र में कहा गया कि सुपौल सदर प्रखंड अन्तर्गत हरदी पूरब पंचायत में सुपौल सिंहेश्वर स्टेट हाईवे रोड के तिलावे पूल के पूरब भाग से ग्रामीण सड़क निकलकर वार्ड नं॰ 8 एवं 7 के बीचोबीच होते हुए भागवत चौक गम्हरिया तक जाती है। उक्त सड़क सुपौल सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत के चौघारा ग्राम में तकरीबन 4 किलोमीटर है। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यक्रम अन्तर्गत तिलावे पूल के पूरब भाग से तकरीबन 2 किलोमीटर बना दिया गया है। वहीं शंभू स्वर्णकार के घर से लेकर गम्हरिया सीमा तक रोड का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके कारण दो दशक पूर्व बने सॉलिंग पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। जनहित में रोड का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है। यह सड़क चौघारा गाँव का मुख्य सड़क है। हरदी पूरब पंचायत के वार्ड नं॰ 01 के भरना मुसहरी एवं वार्ड नं॰ 05 के महादलित टोला विगत 50 वर्षों से अधिक समय से बसा हुआ है। फिर भी आज तक सड़क से वंचित है। जिसके कारण बीमारी, प्रसव हालात में टोला से अस्पताल ले जाने के लिए 500 मीटर कंधे या खटिया पर मरीज को उठाके ले जाना पड़ता है। जान जोखिम में डालकर खासकर बरसात के समय में पैदल चलकर सड़क तक आने के लिए मजबूर है। बरसात के समय में बच्चों का पठन-पाठन पूर्णरूपेण बाधित रहता है। तकरीबन 300 से अधिक महादलित परिवार भूमिहीन है। जिसके कारण आजाद भारत में नारकीय जीवन व्यतित करने के लिए मजबूर है। जबकि पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में नाम जोड़ने के एवज में प्रत्येक परिवार से एक हजार से दस हजार रूपया तक घूस हरदी पूरब पंचायत के मुखिया दिपीका सरकार के द्वारा लिया गया है। आम जनता की खून और पसीना से अर्जित राशि से तकरीबन 45 लाख आवास योजना के नाम पर मुखिया जी के द्वारा वसूल किया गया है। फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठायी गई है। इससे पहले भी कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है। कार्यक्रम में सुधीर यादव, कालानंद सादा, शंभू यादव, फुलेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, मोहन सादा, जयप्रकाश यादव,चन्देश्वरी सादा,शशि मंडल, नरेश राम,सत्यनारायण यादव, संजय यादव, मनीष कुमार, निखिल कुमार,सुशीला देवी, छोटेलाल सादा,राधिया देवी,फूलमेन देवी आदि उपस्थित थे।

