ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में सभा वास आयोजन को ले हुई बैठक
ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में सभा वास आयोजन को ले हुई बैठक
जे टी न्यूज, मधुबनी : ऐतिहासिक आज सौराठ सभा गाछी के प्रांगण में में सौराठ विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य 28/5/ 2025 से हो रहे सौराठ सभा के शुभारंभ में उद्घाटन बृहत् रूप से कैसे संचालित हो ।हमारे मिथिलांचल से अधिक से अधिक लोंगो की संख्या यहाँ कैसे जमा हो और सभी दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित किया जाए। इन्ही बिंदुओं पर विचार विमर्श कर तय किया गया कि कि कार्यक्रम के दिन 11 बजे सुबह अखंड रामायण के पाठ से श्री गणेश किया जाएगा ,उपरांत संध्या 4 बजे विधिबत उद्घाटन के लिये किन्हीं गणमान्य लोंगो को बुलाने पर सहमति बनी है ,जिसकी जानकारी स्वीकृति मिलने पर साझा की जाएगी। एक दिन कवि सम्मेलन और एक दिन पाग सम्मान समारोह होना सुनिश्चित किया गया है । अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आगे बताया कि बिहार सरकार द्वारा यहाँ सौराठ महोत्सव कराने की घोषणा की गई है ,मगर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।अगर सरकार की मंशा साफ़ है तो में मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील करता हूँ की शुभारंभ और समापन 6/6/2025 के बीच संचालित किया जाए तो बेहतर होगा । आप सभी मिथिलांचल वासियों से निवेदन आग्रह की सभा वास के बीच सौराठ अवश्य आयें और शादी विवाह को निश्चित ही पंजीवद्ध करायें ,ताकि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे।
ख़ास कर युवा साथियों से विशेष अपील आग्रह निवेदन जो अपने क़ीमती समय में से कुछ समय अपनी संस्कृति के विस्तार हेतु लगावें, वहीं समिति के सचिव डा शेखर मिश्र ने कहा कि सरकार के सांस्कृतिक मंत्री ने आस्वस्थ्य किया था सौराठ महोत्सव हम करायेंगे ।उन्होंने ने भी सभी मैथिल समाज से यहाँ जुटने का अनुरोध किया ।कार्यकर्म में अनिल कुमार झा मुखिया, प्रतिनिधि समाजसेवी विभाकर झा लालटून , आनंद कुमार झा, दुर्गानंद झा ,सुमित झा , दीपू मिश्रा,अजय झा ,मुकेश झा, मित्रनाथ झा ,वैभव झा भी शामिल हुए।

