बाँका:बाँका मंदार के लाल कृष्ण बिहारी पाठक ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बाबुटोला का नाम किया रौशन।

जेटी न्यूज़

बाँका:शहरी- बांका बाबूटोला स्थित कृष्ण बिहारी पाठक ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 439वीं रैंक के हासिल की है। कृष्ण बिहारी पाठक इसके पहले उत्तरप्रदेश पीएससी में सफलता के झंडे गाड़ चुके है।चार भाई बहनों में कृष्ण बिहारी पाठक दूसरे नंबर पर है। इनके पिता सुभाष चन्द्र पाठक है। माता सुगंधा देवी जो पेशे से गृहणी है। कृष्ण जी के बड़े भाई रेलवे विभाग में रेलवे पुलिस फ़ोर्स में है। छोटे  भाई रेलवे में उच्चाधिकारी पोस्ट पर मधुपुर में कार्यरत है। कृष्ण बिहारी बचपन से ही पढ़ने में मेघावी छात्र है। इसके

कृष्ण बिहारी पाठक अपने परिवार वालो के साथ

पहले इनका चयन उत्तरप्रदेश पीसीएस में जिला लेखा अधिकारी के तौर पर बखूबी इनका चयन हुआ था। बिहार पीसीएस में 439 रैंक के साथ supply inspector में पोस्ट पर चयन हुआ। इनकी मैट्रिक की पढ़ाई आरएमके उच्च विद्यालय बांका से हुई है। इंटर की पढ़ाई भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से पूरी हुई। फिर कृष्ण बिहारी ने कोलकाता से चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स फाइनल किया। उसके बाद भारतीय सिविल सर्विसेस की तैयारी हेतु दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते थे पहले ही प्रयास से इन्होंने उत्तर प्रदेश पीसीएस में  district finance officer के पद का सफलता का परचम लहराया पहले ही प्रयास में बिहार पीसीएस में

कृष्ण बिहारी पाठक फाइल फोटो

439वां  प्राप्त किया जिसमें इन्हें सप्लाई इंस्पेक्टर का पद प्राप्त हुआ है। कृष्ण बिहारी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है और बताया कि बड़ो का आशीर्वाद उनके साथ रहा एवं दोस्तों ने सही मार्गदर्शन किया जिसके कारण वो आज इस मुकाम पर है।

 

Related Articles

Back to top button